Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Students Attendence बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने घर-घर जाएंगे शिक्षक

बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने घर-घर जाएंगे शिक्षक


बेसिक शिक्षा विभाग विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाएगा इसके तहत बच्चों की औसत उपस्थिति को 20 फ़ीसदी बढ़ाने का लक्ष्य सभी को दिया गया है। इसके लिए सभी डायट प्राचार्य व बीएसए कौन दिशा निर्देश जारी किए गए हैं सभी डायट प्राचार्य बीएससी बो मेंटल व शिक्षकों से कहा गया है कि वह बच्चों को स्कूल में उपस्थित के महत्व को उजागर करें इसके लिए नियमित अनुश्रवण व अभिभावकों से संपर्क करें।

Students Attendence
Students Attendence

शासन स्तर से कराए गए सर्वे के आधार पर परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बहुत कम दर्शाई गई है। इस पर प्रशासन ने अधिकारियों को स्कूलों के निरीक्षण करने और शिक्षकों के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनंद ने अधिकारियों और शिक्षकों को बच्चों की कम उपस्थिति के मूल कारणों का विश्लेषण करने, शिक्षक एवं बच्चों के मध्य संबंध विकसित करने के निर्देश दिए हैं। बीएसए आकांक्षा रावत ने बताया कि प्रत्येक बीइओ को अपने-अपने ब्लॉक के तीन गांव में हर महीने शिक्षा चौपाल लगाकर लोगों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।


Post a Comment

0 Comments