20 नवंबर से लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, हरदोई, उन्नाव, श्रावस्ती व लखीमपुर खीरी में ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल के बाद जिले में एक दिसंबर से फेस रीडिंग से शिक्षकों की हाजिरी अनिवार्य कर दी गई है। जिले में कुछ शिक्षक ऐेसे हैं, जो स्कूल न जाकर खंड शिक्षा अधिकारियों की कृपा से नेताओं के आगे -पीछे घूमते रहते हैं। विभाग ने इसके पहले उपस्थिति पंजिका, प्रवेश पंजिका, कक्षावार छात्र उपस्थिति पंजिका, एमडीएम पंजिका, स्टॉक पंजिका, निरीक्षण पंजिका, आय-व्यय व चेक जारी होने की पंजिका, बैठक पंजिका को ऑनलाइन करने का निर्देश दिया था। अधिकांश स्कूलों ने ऑनलाइन कर भी दिया है।
-----------
शिक्षकों को टैबलेट वितरित कर दिया गया है, अभी प्रशिक्षण नहीं दिया गया है। जिले में एक दिसंबर से फेस रीडिंग से हाजिरी लगने की संभावना जताई जा रही है। कुछ जिलों में 20 नवंबर से ट्रायल प्रारंभ हो रहा है। शिव बहादुर मौर्य, खंड शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय
0 Comments