FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4 बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए एफ एल एन योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 दिनांक 20 नवंबर 2023

Imran Khan
By -
0
FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4 बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए एफ एल एन योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 दिनांक 20 नवंबर 2023




*🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5*
*🔷दिनांक 20.11.2023 सप्ताह 14 दिवस 2*
🔘बेसिक ग्रुप📋भाषा*
*🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (5मि)*
बच्चों से पूर्व में की गई कोई भी गीत/कविता हाव-भाव से गाने के लिए कहें।https://youtu.be/C9yOMkglg7Q
*🕰️बातचीत (5 मिनट)* शेर का हौदा कहानी पर चर्चा करें एवं बच्चों को ज्यादा से ज्यादा बोलने का मौका दें। https://youtu.be/6raiE4ke3jg
*🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20मिनट)*
शेर का हौदा कहानी बोर्ड पर लिखें। प्रत्येक शब्द पर अँगुली रखते हुए पढ़े और कुछ बच्चों को कहानी पढ़ने को कहें https://youtu.be/6raiE4ke3jg
*🕰️ध्वनि चेतना (20मिनट)* दो अक्षर की बारहखड़ी की लाइनों को ब्लैकबोर्ड पर लिखें। कुछ बच्चों को बारहखड़ी की लाइन पढ़कर सुनाने को कहें। दो अक्षर की इकाइयों से अधिक से अधिक शब्द कॉपी या जमीन पर लिखने को कहें। बच्चे कोशिश करें कि शब्द सार्थक हो।
*🕰️लेखन (10 मिनट)* बच्चों से चर्चा करें कि आज आपने स्कूल आते समय क्या-क्या देखा है? बच्चों ने जो भी देखा है उसको कॉपी / फर्श पर लिखने और पढ़ने को कहें।
*📊 गणित* 
*⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय (10मिनट)* बच्चों के साथ गणित किट में उपलब्ध डोमिनो कार्ड की सहायता से कड़ी निर्माण करने को कहें।
*⏲️गणितीय बातचीत (15 मिनट)* बच्चों से 2 अंकों की संख्याओं के साथ ठीक पहले और ठीक बाद की संख्या पूछें। https://youtu.be/u-e1KFK-Rzg
*⏲️संख्या पहचान (15 मिनट)* स्तर के अनुसार छोटे-छोटे समूह में बच्चों को 4-5 संख्या देकर उसे शब्दों में लिखने को कहें। जैसे- 40- चालीस, 23- तेईस आदि।
*⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (20 मिनट)* 2अंकीय घटाव के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करें। सवाल को मूर्त वस्तुओं की सहायता से हल करें और बच्चों से तर्क पूछें। https://youtu.be/3is9BAaNUnU

*🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5*
*🔷दिनांक 20.11.2023 सप्ताह 14 दिवस 2*
*🔘एडवांस ग्रुप 📋भाषा*

*🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट)* कोई एक गतिविधि दीक्षा पोर्टल से प्ले करें। सभी बच्चे देखकर उसी प्रकार करें
*🕰️बातचीत-(10 मि)* किताब के किसी चित्र पर चर्चा करें। बच्चों को ज्यादा से ज्यादा बोलने का मौका दें।
*🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मि)*
बच्चों को समूह में कहनी पर प्रश्न बनाने के लिए कहें। प्रश्नों के उत्तर समूह में पूछे। रोल प्ले की तैयारी करें।
*🕰️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट)* कुछ मुहावरों को बोर्ड पर लिखें और बच्चों को उसका अर्थ लिखने के लिए कहें। जैसे ऊँट के मुँह में जीरा।
*🕰️लेखन (15 मिनट)* रोल प्ले का स्क्रिप्ट लिखने के लिए कहें।
*📊गणित*
*📉गणितीय बातचीत( 10 मिनट)* बच्चों से 951 से 10 पीछे तक की गिनती बताने को कहें। जैसे- 950,949, 948 आदि । अलग-अलग संख्या के साथ यह गतिविधि करें। https://youtu.be/Gb9iTpUqvAA
*⏲️संख्या पहचान (10 मिनट)* छोटे समूहों में एक-दूसरे से विस्तारित रूप और संक्षिप्त रूप पूछने के लिए कहे। https://youtu.be/6pAW3w7UY8M
*⏲️शाब्दिक सवाल(30 मिनट)* जोड़ के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करते हुए हल करवाएँ। https://youtu.be/OXT0pZeKppI
*⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (10 मिनट)* छोटे समूहों में करने को कहें कि वे अपने किताब और कॉपी की लम्बाई तथा चौड़ाई का जोड़ सेंटीमीटर में मापकर लिखें और एक दूसरे को दिखाएँ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)