डीबीटी के लाभ और हानि का मूल्यांकन कराएगा शिक्षा विभाग
विभाग ने मूल्यांकन के लिए 20 जिलों के 20-20 विद्यालयों का चयन किया है। इसके तहत
टीआईएसएस के प्रतिनिधि विद्यालयों में जाकर वहां के एक शिक्षक, एक प्रधानाध्यापक एक विद्यालय प्रबंध समिती के सदस्य और पांच अभिभावक से सूचनाएं लेंगे। इसमें वह जानेगे कि विद्यालय में नामांकित सभी बच्चों को डीवीटी का लाभ मिला, कितनी राशि मिली और इनमें से कितनी राशि से बच्चों के लिए सामग्री खरीदी गई। डीबीटी पर शिक्षकों, अभिभावकों व एमएससी सदस्यों के सुझाव लिए जाएंगे। व्यूरो

إرسال تعليق