CUET की तैयारी करने वाले उम्मीदवार देख लें एग्जाम पैटर्न, जल्द होने वाली है परीक्षा
नई दिल्लीः देश की केन्द्रीय यूनिवर्सिटी में सभी यूजी कोर्सस में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सीयूईटी (CUET) एग्जाम का आयोजन करती है. एनटीए हर शैक्षणिक वर्ष इस परीक्षा का आयोजन करती है.
इस परीक्षा में देश के लाखों छात्र बैठते हैं. लेकिन सीयूईटी (CUET) परीक्षा में बैठने से पहले छात्र को सीयूईटी परीक्षा पैटर्न और सीयूईटी परीक्षा सिलेबस की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. आईए सीयूईटी (CUET) परीक्षा सिलेबस और पैटर्न को जानते हैं.
CUET EXAM |
ऐसे किया जाता है सीयूईटी में आवेदन
सीयूईटी (CUET) परीक्षा में आवेदन के लिए हर शैक्षणिक वर्ष आवेदन प्रक्रिया शुरु की जाती है. जिसके लिए छात्रों को ऑफिशियल साइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर आवेदन करना होता है. सीयूईटी (CUET) परीक्षा का आयोजन एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करती है.
सीयूईटी (CUET) यूजी परीक्षा का सिलेबस
सीयूईटी (CUET) यूजी परीक्षा का सिलेबस 12वीं बोर्ड परीक्षा के सिलेबस पर आधारित होता है. सीयूईटी (CUET) यूजी परीक्षा सिलेबस को पूरी तरह बारहवीं के सिलेबस पर तैयार किया गया है. ध्यान दें कि हर विषय का अलग-अलग सिलेबस है. मतलब बारहवीं में जितनें भी विषय हैं, उसी के आधार पर यूजी कोर्सेस प्रवेश परीक्षा के लिए सिलेबस तैयार किया गया है. सिलेबस पूरी तरह एनसीआरटी बारहवीं सिलेबस पर आधारित होता है. पूरा सिलेबस दैखने के लिए आप ऑफिशियल साइट पर विजिट कर सकते हैं.
सीयूईटी (CUET) यूजी परीक्षा पैटर्न
सीयूईटी (CUET) पेपर को कुल तीन सेक्शन में बांटा गया है. पहले सेक्शन में लैंग्वेज टेस्ट है, दूसरे सेक्शन में विषयों का टेस्ट है और तीसरे सेक्शन में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट शामिल है. सेक्शन-2 में लैंग्वेज को दो पार्ट में बांटा गया है. पहले पार्ट में सेक्शन 1A है और दूसरे पार्ट में सेक्शन 1B है. इसके तहत अंग्रेजी सहित अन्य भारतीय भाषाओं में से किसी एक भाषा की परीक्षा देना अनिवार्य है. इस परीक्षा के लिए छात्रों को कुल 45 मिनट दिए जाते हैं. सेक्शन-2 में छात्रों को कुल 27 विषयों का विकल्प दिया जाता है. जिनमें से किसी 6 विषयों को चुनना होता है. इस परीक्षा के लिए छात्रों को कुल 45 मिनट दिए जाते हैं. जिसमें कुल 50 सवाल किए जाते हैं, जिसमें से 40 सवालों का जवाब देना होता है. इस परीक्षा में हर सही जवाब पर पांच नंबर दिए जाते हैं. साथ ही हर गलत जवाब पर एक नंबर काट लिए जाते हैं.
कुल तेरह भाषाओं होती है सीयूईटी यूजी परीक्षा
एनटीए, सीयूईटी यूजी परीक्षा कुल तेरह भाषाओं में आयोजित करती है. जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़ीया, पंजाबी, तमिल, तेलगु और उर्दू भाषा शामिल है.
0 Comments