APS VACANCY EXAM DATE एपीएस भर्ती परीक्षा सात जनवरी को

एपीएस भर्ती परीक्षा सात जनवरी को


प्रयागराज, उत्तर प्रदेश सचिवालय, राजस्व परिषद और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में अपर निजी सचिव (एपीएस) के 328 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा सात जनवरी को एक सत्र में सुबह 930 से 1230 बजे तक होगी।

लोक सेवा आयोग के अनुसचिव ओंकारनाथ सिंह के अनुसार परीक्षा प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर के विभिन्न केंद्रों पर कराई जाएगी।


इस भर्ती के लिए आयोग ने 19 सितंबर से 19 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। हालांकि वेबसाइट पर ट्रैफिक अधिक होने के कारण आवेदन की अंतिम तिथि तीन बार बढ़ानी पड़ी थी। दस साल बाद हो रही एपीएस भर्ती के लिए संशोधित नियमावली-2023 में समकक्ष अर्हता का विवाद दूर किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post