AISSEE 2024: सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, जानें कब होगी परीक्षा

Study Adda
By -
0

AISSEE 2024: सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, जानें कब होगी परीक्षा


देश के टॉप सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए होने वाली AIS परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है. ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम यानी AIS 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

ALL INDIA SAINIK SCHOOLS ENTRANCE EXAMINATION(AIS)-2024
ALL INDIA SAINIK SCHOOLS ENTRANCE EXAMINATION(AIS)-2024

इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन लिंक एक्टिव हो गए हैं. इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nta.nic.in पर जाना होगा.

सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाता है. इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार 7 नवंबर 2023 से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए 16 दिसंबर 2023 तक का समय है. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

AIS 2024 के लिए करें रजिस्ट्रेशन

  • सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट - nta.nic.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Notice के लिंक पर .
  • इसके बाद ALL INDIA SAINIK SCHOOLS ENTRANCE EXAMINATION(AIS)-2024 के लिंक पर जाना होगा.
  • अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

AIS 2024 Registration Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

रजिस्ट्रेशन फीस

एंट्रेंस एग्जाम में रजिस्ट्रेशन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 650 रुपए जमा करने होंगे. वहीं, एससी और एसटी कैंडिडेट्स के लिए फीस 500 रुपए है. इसमें आवेदन करने वाले छात्र ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं.

कब होगी प्रवेश परीक्षा?

टॉप सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 21 जनवरी 2024 को किया जाएगा. यह प्रवेश परीक्षा अगले सत्र में दाखिले के लिए आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा के माध्यम से सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9वीं में दाखिला होगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र वेबसाइट पर जाकर एग्जाम की डिटेल्स देख सकते हैं.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)