UGC NET December 2023 यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए भरें फॉर्म, खुल गई अप्लीकेशन विंडो

Imran Khan
By -
0
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए भरें फॉर्म, खुल गई अप्लीकेशन विंडो
UGC NET December 2023 : यूजीसी नेट दिसंबर 2023 को लेकर एक काफी जरूरी अपडेट है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिसंबर में होने वाली वाली नेट परीक्षा को लेकर एक ट्वीट किया है. जिसमें बताया है कि यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए अप्लीकेशन विंडो ओपन हो गई है.

दिसंबर की यूजीसी नेट परीक्षा में बैठने के इच्छुक स्टूडेंट्स एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर भर सकते हैं. इसके लिए अप्लीकेशन की लास्ट डेट 28 अक्टूबर है.

जून सेशन की भी डेट घोषित

एनटीए की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दिसंबर सेशन के लिए परीक्षा का आयोजन 6 दिसंबर से 22 दिसंबर तक कराया जाएगा. जबकि जून सत्र की परीक्षा 10 जून से 21 जून 2024 के बीच आयोजित की जाएगी.

नेट परीक्षा में दो पेपर

यूजीसी नेट परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) की पात्रता के लिए आयोजित की जाती है. कंप्यूटर आधारित नेट परीक्षा में दो पेपर होंगे. दोनों पेपर की परीक्षा एक ही सेशन में आयोजित जाएगी. पेपर-1 और पेपर-2 के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)