Pramotion List Of Teachers 291 शिक्षिकाओं की वरिष्ठता सूची पर मांगी रिपोर्ट

291 शिक्षिकाओं की वरिष्ठता सूची पर मांगी रिपोर्ट

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शैक्षिक अध्यापन (अधीनस्थ राजपत्रित) सेवा महिला शाखा में वर्ष 2017-18 से 2022-23 तक पदोन्नत महिला अधिकारियों की अनन्तिम ज्येष्ठता सूची पर रिपोर्ट मांगी गई है। अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी ने 26 सितंबर को सचिव यूपी बोर्ड, सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को भेजे पत्र के जरिए सूची में शामिल 291 शिक्षिकाओं की वरिष्ठता सूची पर आपत्ति लेने व निस्तारण कर रिपोर्ट मांगी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post