सीएम की समीक्षा : बेसिक शिक्षा विभाग समेत प्रमुख विभागों में रिक्तियों की संख्या
✅बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के 51112, खंड शिक्षा अधिकारी के 34, कनिष्ठ सहायक के 875 और परिचारक के 3919 पद रिक्त हैं।
✅अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में विभिन्न विभागों के छह हजार पद भरने के लिए अधियाचन आए हैं, जिन्हें भरने से संबंधित प्रक्रिया चल रही है।
✅वन विभाग में कुल 4130 पद खाली हैं। 1300 पदों पर आयोग ने चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली है, जबकि 700 का विज्ञापन निकाला जा चुका है। विभाग ने सभी पदों का अधियाचन आयोग को भेज दिया है।
✅समाज कल्याण विभाग में जिला समाज कल्याण अधिकारी के 12 पद खाली हैं, जिनका अधियाचन यूपीपीएससी को भेजा जा चुका है।
✅रजिस्ट्रार फर्म्स सोसायटी एवं चिट्स कार्यालय में 83 पद रिक्त हैं।
✅डॉक्टरों के करीब 6000 पद खाली हैं।

إرسال تعليق