हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /
UP Teacher Transfer News : परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादलों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अब 24 जुलाई की मध्य रात्रि तक पूरी की जा सकेगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिए है।
अभी तक अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादलों के लिए 18 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का मौका था।
प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादलों के लिए 10 जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की तरफ से परिषद को बताया गया कि शिक्षक पोर्टल पर मौजूद डाटा मे विसंगति के कारण रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई नहीं पूरी हो पा रही है। इसको देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को लॉगिन करके संशोधन की सुविधा उपलब्ध करा दी गई। जिससे शिक्षकों के डाटा को दुरुस्त किया जा सके।