3.20 लाख केखाते में आज आयेगी ड्रेस को रकम
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /
परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिये ये अच्छी खबर है, कि उनके द्वारा दिये गये बैंक खातों में आज 1200-1200 रुपये डीबीटी के माध्यम से आयेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से बच्चों द्वारा उपलब्ध कराये गये खातों में डीबीटी के माध्यम से ड्रेस, बस्ता एवं जूता मोजा, स्टेशनरी को रकम ट्रांसफर करेंगे।
जनपद के 2155 विद्यालयों में 3.34 लाख छात्र-छात्रायें पंजीकृत हैं। इनमें से 3.20 लाख के खाते आधार से सीडेड हो चुके हैं। इनके खाते में 19 जुलाई बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1200-1200 रुपये डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे। बच्चे डीबीटी के तहत प्राप्त रकम से दो जोड़ी ड्रेस, जूता मोजा, स्कूल बैग के साथ ही स्टेशनरी खरीदेंगे। बीएसए स्वाती भारती ने बताया कि लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बच्चों द्वारा उपलब्ध कराये गये खातों में डीबीटी के माध्यम से 1200-1200 रुपये ट्रांसफर करेंगे। 3.34 लाख खातों में से 3.20 खाते आधार से सीडेड हो चुके हैं। डीबीटी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बच्चों को दिखाया जायेगा।