उन्होंने बताया कि 2024 की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को 5 अगस्त तक प्रवेश लेने और परीक्षा शुल्क जमा करने का मौका मिलेगा. 10 अगस्त तक संस्था के प्रधान ऐसे सभी आवेदकों का परीक्षा शुल्क एक मुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में जमा कराएंगे. 16 अगस्त तक परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक स्टूडेंट्स 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ चालान के माध्यम से कोषागार में सीधे शुल्क जमा करा सकेंगे. इसके बाद 20 अगस्त तक विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना तथा स्टूडेंट्स के शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे.
इसी प्रकार नवीं और ग्यारहवीं के सत्र 2023-2024 के स्टूडेंट्स 5 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. बोर्ड की हाई स्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा में सफल और स्क्रूटनी के बाद हाई स्कूल परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के कक्षा 11 में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 20 अगस्त होगी.
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा फीस
हाईस्कूल (संस्थागत)- 500.75 रुपये
हाईस्कूल क्रेडिट सिस्टम (संस्थागत) – 200.75 रुपये
हाईस्कूल (व्यक्तिगत) – 706 रुपये
हाईस्कूल क्रेडिट सिस्टम (व्यक्तिगत) – 306 रुपये
हाईस्कूल विनियम के अंतर्गत अतिरिक्त विषय की परीक्षा के लिए- 206 रुपये
इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा फीस
इंटरमीडिएट (संस्थागत)-600.75 रुपये
इंटरमीडिएट कृषि (भाग-1 और 2) एवं व्यावसायिक वर्ग (संस्थागत)-600.75 रुपये
इंटरमीडिएट (व्यक्तिगत)-806 रुपये
इंटरमीडिएट कृषि (भागत-1 और 2) एवं व्यावसायिक वर्ग के अनुत्तीर्ण छात्र (व्यक्तिगत)-806 रुपये
इंटरमीडिएट विनियम के अंतर्गत अतिरिक्त विषय की परीक्षा हेतु (व्यक्तिगत)-206 रुपये