UP BOARD NEWS यूपी बोर्ड पोर्टल से करेंगे निगरानी

यूपी बोर्ड पोर्टल से करेंगे निगरानी

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko

 अन्य महत्वपूर्ण खबरों के लिए हमारी वेबसाइट को क्लिक करें 

www.basickamaster.in

प्रयागराज। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों के अंकपत्र में नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि आदि त्रुटियों के संशोधन की निगरानी पोर्टल के माध्यम से होगी। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने लंबित प्रकरणों का निस्तारण जिलों में 12 से 30 जून तक कैंप लगाकर करने के निर्देश दिए हैं।


साथ ही पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों से लंबित प्रकरणों के संबंध में प्रमाणपत्र मांगा है। अब इन लंबित प्रकरणों की सूची कैटेगरी के अनुसार पोर्टल पर अपलोड की जाएगी और उनके प्रतिदिन होने वाले निस्तारण पर निगरानी करेंगे। सचिव का कहना है कि लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم