inter district transfer of teachers अन्तर्जनपदीय तबादला सूची जारी होने पर शिक्षक नेताओं के बोल

अन्तर्जनपदीय तबादला सूची जारी होने पर शिक्षक नेताओं के बोल

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

बेसिक शिक्षकों के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण सूची जारी होने पर शिक्षक नेताओं ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष निर्भय सिंह ने कहा है कि अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण में कई आवेदकों ने उन ज़िलों का भी विकल्प दे रखा है, जहाँ वो स्थानांतरण होने के बाद भी जाएंगे नहीं।

ऐसे में विभाग को चाहिए कि इन रिक्त पदों के सापेक्ष दूसरी ट्रांसफर लिस्ट भी अनिवार्य रुप से जारी करें, जिससे निर्धारित सभी पदों पर ट्रांसफर हो सके।

वहीं उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने 27 जून तक हर हाल में अन्तर्जनपदीय शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया पूरी करने की हमारी मांग थी, जिसे विभाग ने और सरकार ने पूरा किया। इससे लंबे समय से इन्जार में बैठे शिक्षकों को अपने घर-परिवार के नज़दीक जाने का अवसर हासिल हो सकेगा। हम इसका स्वागत करते हैं और विभागीय अधिकारियों को बधाई देते हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم