Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Udise Data Feeding यू- डायस पर डाटा फीड न करने पर 83 प्रधानाध्यापकों का रोका वेतन

UDISE DATA FEEDING यू- डायस पर डाटा फीड न करने पर 83 प्रधानाध्यापकों का रोका वेतन

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko


एटा। यू-डायस पर छात्र-छात्राओं का शासन से विवरण मांगा जा रहा है। फरवरी से यह प्रक्रिया चल रही है। जिले में इसके प्रति लापरवाही बरतने पर बृहस्पतिवार को बीएसए ने 83 परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकने की कार्रवाई कर दी।

बीएसए संजय कुमार सिंह ने बताया कि यू- डायस पर छात्र-छात्राओं का विवरण प्रतिवर्ष अपलोड किया जाता है। इससे छात्रा-छात्राओं को डीबीटी सहित अन्य कई योजनाओं का लाभ मिलता है। वर्ष 2022- 23 का विवरण फरवरी माह से मांगा जा रहा है। विवरण पोर्टल पर अपलोड न करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी किए गए। इसके बाद भी जिले में 83 परिषदीय स्कूलों के ऐसे प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं। जिन्होंने पोर्टल पर विवरण को अपलोड नहीं किया। किसी विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने एक प्रतिशत तो किसी ने 50 प्रतिशत डाटा पोर्टल पर अपलोड किया। लेकिन पूरा विवरण अपलोड नहीं किया। इसको लेकर वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। वहीं विवरण को जल्द से जल्द पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।
-----------------
मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई के लिए लिखा पत्र
बीएसए ने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है जिले में संचालित 39 मदरसों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का विवरण चेतावनी के बाद भी यू- डायस पोर्टल पर नहीं भरा गया है। पोर्टल कभी भी बंद हो सकता है। ऐसे में मदरसों के खिलाफ अपने स्तर से यू- डायस पोर्टल समाप्त कर उनकी मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई करें।

Post a Comment

0 Comments