लेकिन ईएमआई पर कोई सामान लेने के लिए क्रेडिट कार्ड उनके लिए काफी यूजफूल होता है। क्रेडिट कार्ड के जरिए लोग आसानी से किस्तों का भुगतान कर देते हैं।
आपके लिए जरूरी जानकारी ये है कि अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं हैं। अब एटीएम या डेबिट कार्ड से भी ये सुविधा आप ले सकते हैं। कुछ बैंकों ने इस सुविधा को शुरू किया है। आप भी महंगे फोन्स, कंप्यूटर या कोई सामान ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो आसानी से खरीद सकते हैं।
खास बात ये है कि आप अपने मोबाइल से एसएमएस के जरिए इसकी एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं। जिससे पता चल जाएगा कि आप ईएमआई के जरिए सामान खरीद सकते हैं कि नहीं। इसके लिए सभी बैंकों ने एसएमएस के लिए अलग-अलग नंबर जारी किए हैं। जिसके जरिए आप पता लगा सकते हैं।
अगर आप एसबीआई कस्टमर हैं तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से DCEMI लिखकर 567676 पर एसएमएस कर दें। किसी भी बैंक में चेक करने के लिए आपको DCEMI लिखना होगा। इसका मतलब डेबिट कार्ड ईएमआई होता है। एक्सिस बैंक के लिए 56161600 पर एसएमएस करना होगा। वहीं, एचडीएफसी के लिए आपको MYHDFC लिखकर 5676712 पर भेजना होगा /