दो बीईओ, सात एआरपी व नौ डायट मेंटर को चेतावनी
डीएम ने निर्धारित लक्ष्य न प्राप्त करने पर की कार्रवाई
बीईओ लहरपुर व खैराबाद को स्कूल चेक करना नहीं आ रहा रास
सीतापुर। निपुण भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में बीईओ लहरपुर व खैराबाद रूचि नहीं ले रहीं हैं। वह न तो 40 विद्यालयों का निरीक्षण कर रही हैं न ही बच्चों की हाजिरी विद्यालयों में बढ़ा पा रही है। इसके अलावा डायट मेंटर व एआरपी भी विभागीय योजनाओं के प्रति गंभीर नहीं हैं। समीक्षा में लापरवाही मिलने पर डीएम ने दो बीईओ, सात एआरपी व नौ डायट मेंटर को सुधरने की चेतावनी दी है।
निपुण भारत मिशन के तहत प्रत्येक विद्यालय के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बेसिक शिक्षा विभाग का पूरा महकमा लगा हुआ है। डीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की तो पता चला कि मार्च में जिम्मेदारों ने बिल्कुल रूचि नहीं ली। बीईओ लहरपुर शाहीन अंसारी ने महज पांच विद्यालयों को चेक किया।
खैराबाद बीईओ आराधना अवस्थी ने केवल नौ विद्यालय ही देखे इसके अलावा एआरपी बेहटा अवेज अहमद खान, बृजराज सिंह, अभय कुमार सिंह, अरविंद वर्मा, मोहम्मद असलम, राय अहमद अंसारी, अरूनोद्वय ने भी तय लक्ष्य से कम विद्यालयों का निरीक्षण किया।
डायट मेंटर मिश्रिख, डायट मेंटर नगर सीतापुर, डायट मेंटर पहला,, डायट मेंटर रामपुर मथुरा, डायट मेंटर रामपुर मथुरा ने निर्धारित 10 के लक्ष्य में से एक भी विद्यालय नहीं देखा।
जबकि गोंदलामऊ दो, सिधौली दो, कसमंडा तीन व महमूदाबाद मेंटर ने महज चार विद्यालय ही देखें। इस पर डीएम अनुज सिंह ने इन सभी को चेतावनी दी है। कहा कि लक्ष्य को पूरा करें। वरना वेतन रोक दिया जाएगा।