UP TGT-PGT Exam Dates : यूपी टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, UPESSC ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर

UP TGT-PGT Exam Dates : यूपी टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, UPESSC ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर

UP TGT-PGT Exam Dates : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने यूपी टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. इन भर्ती परीक्षाओं का नोटिफिकेशन जून 2022 में जारी हुआ था. आयोग ने टीजीटी-पीजीटी भर्तियों के साथ अन्य परीक्षाओं के लिए भी पूरा कैलेंडर जारी किया है.

जिसके मुताबिक,असिस्टेंट प्रोफेसर (विज्ञापन संख्या-51) भर्ती परीक्षा 18 और 19 अप्रैल 2026 को होगी. जबकि, टीजीटी भर्ती (विज्ञापन संख्या-02/2022) परीक्षा 9 और 10 मई 2026 को होगी.

आयोग ने यूपी टीजीटी भर्ती परीक्षा की तारीख 3 और 4 जून को प्रस्तावित किया है. आयोग ने यह भी बताया है कि यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) 2026 का आयोजन 2, 3 और 04 जुलाई 2026 को किया जाएगा.

UP TET 2026 का नोटिफिकेशन जल्द

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने बताया है कि यूपी टीईटी 2026 का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा. इसके विस्तृत कार्यक्रम व आवेदन प्रक्रिया संबंधी सूचना के लिए अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी.

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा

आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि 16, 17 अप्रैल 2025 को हुई असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 4 सितंबर को जारी किया गया था. लेकिन सक्षम स्तर पर निर्णय के बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई थी. यह परीक्षा कड़े सुरक्षा मानकों, पारदर्शिता और शुचिता के साथ दोबारा करवाई जाएगी. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र, पाली आदि जानकारियां और एडमिट कार्ड जारी करने की सूचना अलग से यथा समय प्रदान की जाएगी.

आयोग ने आगे कहा है कि असिस्टेंट प्रोफेसर के बीएड विषय के आवेदन और परीक्षा की सूचना अलग से जारी की जाएगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post