UP School Reopen: आज से खुलेंगे सभी स्कूल, समय रहेगा सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक
जागरण संवाददाता, मेरठ। जिले के सभी बोर्ड के स्कूल 16 जनवरी शुक्रवार से खुलेंगे। स्कूलों के संचालन का समय सुबह 10 से लेकर दोपहर 3 बजे तक रहेगा। जिला-प्रशासन ने स्कूलों का अवकाश और नहीं बढ़ाया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी बोर्ड के स्कूल शुक्रवार से खुलेंगे। अत्यधिक ठंड के चलते स्कूलों के संचालन का समय सुबह 10 से लेकर दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
उन्होंने जिले के सभी प्रधानाचार्यों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने बताया कि जिले के प्राथमिक और जूनियर स्कूलों का समय भी सुबह 10 से लेकर दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
Post a Comment