UP School Holiday List 2026: 33 दिन की छुट्टियाँ तय, जानिए कब खुलेंगे- बंद रहेंगे स्कूल
UP School Holiday List 2026 जारी कर दी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के अनुसार इस साल स्कूलों में 33 दिन की छुट्टियाँ रहेंगी। होली और दिवाली के बीच स्कूल खुले रहेंगे, जबकि सर्दी की छुट्टियाँ फिलहाल जारी हैं।

UP School Holiday List 2026: 33 दिन की छुट्टियाँ घोषित, होली-दिवाली में बीच में खुलेंगे स्कूल
नए साल की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश के लाखों छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। यूपी बेसिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2026 के लिए स्कूलों की आधिकारिक छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर के मुताबिक साल 2026 में परिषदीय स्कूलों में कुल 33 दिन की छुट्टियाँ निर्धारित की गई हैं, हालांकि इस बार त्योहारों की छुट्टियों को लेकर कई अहम बदलाव भी किए गए हैं।

होली और दिवाली में बदला पैटर्न
जारी अवकाश कैलेंडर के अनुसार, होली और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों में लगातार छुट्टी नहीं मिलेगी। होली के दौरान 2 मार्च को होलिका दहन और 4 मार्च को होली की छुट्टी घोषित की गई है, लेकिन इनके बीच 3 मार्च (मंगलवार) को स्कूल खुले रहेंगे।
इसी तरह दिवाली के दौरान 8 नवंबर को नरक चतुर्दशी व दीपावली, 9 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 11 नवंबर को भैया दूज व चित्रगुप्त जयंती की छुट्टी दी गई है, जबकि 10 नवंबर (मंगलवार) को स्कूल खोले जाएंगे। इस फैसले को पढ़ाई की निरंतरता से जोड़कर देखा जा रहा है।

शिक्षक संगठनों की आपत्ति
छुट्टियों की सूची को लेकर शिक्षक संगठनों ने आपत्ति भी जताई है। उनका कहना है कि बसंत पंचमी, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती और सरदार पटेल जयंती जैसे अवसरों पर स्कूलों में शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं और स्कूल खुले रहते हैं, इसके बावजूद इन्हें अवकाश सूची में शामिल किया गया है।

इन छुट्टियों पर भी ध्यान
परिषद सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी के अनुसार, हरितालिका तीज/हरियाली तीज, करवा चौथ, संकठा चतुर्थी, हलषष्ठी/ललई छठ, जीउतिया और अहोई अष्टमी जैसे अवकाश केवल महिला शिक्षिकाओं को मिलेंगे। वहीं पितृ विसर्जन की छुट्टी सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए मान्य होगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कैलेंडर परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई की निरंतरता और शैक्षणिक दिनों की संख्या बनाए रखने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
गर्मी और सर्दी की छुट्टियों का जिक्र नहीं
खास बात यह है कि जारी कैलेंडर में न तो गर्मी की छुट्टियों और न ही सर्दी की छुट्टियों का उल्लेख किया गया है, जबकि ये छुट्टियाँ हर साल अलग से घोषित की जाती हैं। इसके अलावा अगर कोई त्योहार सोमवार को पड़ता है, तो बच्चों को शनिवार-रविवार के साथ तीन दिन लगातार घर पर रहने का मौका मिल सकता है।

अभी स्कूलों का क्या है हाल
फिलहाल यूपी के स्कूलों में भीषण ठंड के चलते अवकाश चल रहा है। योगी सरकार ने सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे छुट्टियाँ बढ़ने की भी संभावना है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
अब अभिभावक और छात्र दोनों ही आने वाले महीनों में स्कूल कैलेंडर के अनुसार अपनी योजनाएँ बनाते नजर आएंगे।
Post a Comment