UP D.El.Ed Counselling Dates 2025: यूपी D.El.Ed एडमिशन के लिए काउंसलिंग डेट्स जारी, देखें पूरा लेटेस्ट शेड्यूल

UP D.El.Ed Counselling Dates 2025: यूपी D.El.Ed एडमिशन के लिए काउंसलिंग डेट्स जारी, देखें पूरा लेटेस्ट शेड्यूल

परीक्षा नियामक प्राधिकारी (PNP), प्रयागराज ने सेशन 2025-27 के लिए UP D.El.Ed (BTC) काउंसलिंग का ऑफिशियल शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिन भी छात्रों ने रजिस्टर किया था, वे अब अपनी स्टेट रैंक के अनुसार कॉलेज अलॉटमेंट की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

काउंसलिंग की प्रक्रिया 12 जनवरी 2026 से शुरू हो रही है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपनी रैंक चेक कर लें। साथ ही, पसंदीदा कॉलेजों की लिस्ट भी तैयार कर लें।


UP D.El.Ed 2025: काउंसलिंग का इंपोर्टेंट शेड्यूल

काउंसलिंग प्रक्रिया को दो मुख्य चरणों में बांटा गया है। छात्र रैंक के अनुसार चॉइस फिलिंग की डेट्स देखने के लिए नीचे देख सकते हैं।

रैंक सीमाचॉइस फिलिंगअलॉटमेंट रिजल्ट
रैंक 1 से 20,00012 जनवरी से 14 जनवरी, 202615 जनवरी, 2026
रैंक 20,001 से 70,00015 जनवरी से 18 जनवरी, 202619 जनवरी, 2026
रैंक 70,001 से 1,24,23019 जनवरी से 22 जनवरी, 202623 जनवरी, 2026
द्वितीय चरण (Phase-2)05 फरवरी से 12 फरवरी, 202613 फरवरी, 2026

काउंसलिंग प्रक्रिया के स्टेप्स

छात्र दाखिले की पूरी प्रक्रिया को समझने और प्रोसेस को करने के लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. स्टेट रैंक चेक करें: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपनी 'State Rank' देखें।
  2. चॉइस फिलिंग से पहले छात्रों को ₹5,000 का नॉन-रिफंडेबल काउंसलिंग फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी।
  3. कॉलेज का चुनाव: अपनी रैंक के अनुसार निर्धारित डेट्स में अधिक से अधिक कॉलेजों का ऑप्शन भरें।
  4. सीट अलॉटमेंट: आपके द्वारा भरे गए ऑप्शन और मेरिट के आधार पर कॉलेज अलॉट किया जाएगा।
  5. एडमिशन कन्फर्मेशन: कॉलेज मिलने के बाद अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए फिर से ₹5,000 का शुल्क देना होगा। इसके बाद संबंधित कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा।

दूसरी काउंसलिंग में 9 फरवरी को अलॉट होंगे कॉलेज

D.El.Ed 2025 इसके बाद 19 जनवरी शाम से 22 तक रैंक 70,001 से 1,24,230 तक के आवेदन संस्थान चुनेंगे। इन्हें 23 जनवरी को कॉलेज अलॉट होगा। यह सभी 17 से 30 जनवरी शाम 5 बजे तक एंट्री ले सकेंगे। दूसरी काउंसलिंग में 5 फरवरी शाम से 8 फरवरी तक अन्य राज्य के छात्र अभ्यर्थी तथा आरक्षित कैटेगरी के प्रवेश न पाने वाले उत्तर प्रदेश के निवासी भी संस्थान का ऑप्शन चुन सकेंगे, जिन्हें कॉलेज 9 फरवरी को अलॉट किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post