UP Board परीक्षार्थियों के लिए शैक्षिक विवरण की गलती सुधारने का अंतिम अवसर, 25 जनवरी तक करें आवेदन Board Exam

UP Board परीक्षार्थियों के लिए शैक्षिक विवरण की गलती सुधारने का अंतिम अवसर, 25 जनवरी तक करें आवेदन

संवाद सूत्र, सुलतानपुर। हाईस्कूल एवं इंटर बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी के विवरण में संशोधन के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक संशोधन संबंधी सभी आवश्यक प्रपत्र के साथ प्रधानाचार्य से 25 जनवरी तक आवेदन पत्र लेकर क्षेत्रीय कार्यालय को 31 जनवरी तक भेज सकेंगे।


25 जनवरी के बाद प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे। परीक्षा प्रभारी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि बोर्ड की ओर से दी गई इस सुविधा से परीक्षार्थियों को लाभ मिलेगा।

बोर्ड परीक्षा 2025-26 के लिए इस बार जिले में 122 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह पिछले बार की तुलना में कम हैं। परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को समाप्त होगी। परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी।

पहली पाली सुबह साढ़े आठ बजे से पूर्वाह्न 11:45 बजे तक तथा दूसरी पाली अपराह्न दो बजे से 05:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की शुरुआत हिंदी विषय के प्रश्न पत्र से की जाएगी।

वर्ष 2025-26 की बोर्ड परीक्षा में कुल 76694 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इनमें हाईस्कूल में 39942 रेगुलर तथा 180 प्राइवेट परीक्षार्थी (कुल 40,122) पंजीकृत हैं। वहीं, इंटर में 35643 रेगुलर तथा 929 प्राइवेट परीक्षार्थी (कुल 36572) शामिल हैं।

एक नजर में बोर्ड परीक्षा 2026

कक्षा-10

श्रेणीछात्रछात्राएंसंपूर्ण परीक्षार्थी
नियमित20,36019,58239,942
प्राइवेट11466180
कुल20,47419,64840,122

कक्षा-12

श्रेणीछात्रछात्राएंसंपूर्ण परीक्षार्थी
नियमित17,50618,13735,643
प्राइवेट595334929
कुल18,10118,47136,572

Post a Comment

Previous Post Next Post