UP Board : एनसीईआरटी के मूल्य से 20 प्रतिशत कम पर मिलेंगी पाठ्य-पुस्तकें, कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों को होगी सुविधा

UP Board : एनसीईआरटी के मूल्य से 20 प्रतिशत कम पर मिलेंगी पाठ्य-पुस्तकें, कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों को होगी सुविधा

राज्य ब्यूरो, जागरण, प्रयागराज। कक्षा नौ से 12 के छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र 2026-27 शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने तैयारी कर ली है।

इसके तहत राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के पाठ्यक्रम पर आधारित पाठ्य-पुस्तकें तुलनात्मक रूप से सस्ते मूल्य पर उपलब्ध कराई जाएगी। बोर्ड ने आठ पेज की लागत के आधार पर पूरी पुस्तक का मूल्य निर्धारित किया है।

UP BOARD NCERT BOOKS
UP BOARD NCERT BOOKS 

पुस्तकों के क्या होंगे मूल्य?

इस आधार पर सबसे ज्यादा पृष्ठ की जो पुस्तक सबसे महंगी है, उसका मूल्य 89 रुपया है। यह पुस्तकें कक्षा 11 की उर्दू एवं 12 की हिंदी विषय की हैं, जिसे यूपी बोर्ड ने विकसित किया है। इसके अलावा अन्य विषयों की पुस्तकों के मूल्य इससे कम हैं।

कक्षा नौ की सभी पुस्तकें 485 रुपये में मिलेंगी

पाठ्य-पुस्तकों के मूल्य पर नियंत्रण के लिए पहली बार पेज की लागत के आधार पर मूल्य का निर्धारण किया गया है। इस तरह कक्षा नौ की सभी पुस्तकें 485 रुपये में तथा कक्षा 10 की सभी विषयों की पुस्तकें 518 रुपये में उपलब्ध होंगी। इसी तरह कक्षा 11 की पूरी पुस्तकें 1431 रुपये एवं 12 की सभी पुस्तकें 1334 रुपये में निर्धारित पुस्तक विक्रेताओं के यहां मिलेंगी।

कुल 36 विषयों की 70 पाठ्य-पुस्तकें शामिल

बोर्ड सचिव के अनुसार एनसीईआरटी के कुल 36 विषयों की 70 पाठ्य-पुस्तकों को कक्षा नौ से 12 के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। पुस्तकें खरीदने के लिए छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को भटकना न पड़े, इसके लिए हर जनपद में निर्धारित किए गए पुस्तक विक्रेताओं की दुकान का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है, जहां से पुस्तकें खरीदी जा सकेंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक यह सुनिश्चित कराएंगे कि किसी को अधिकृत मुद्रकों की पाठ्यपुस्तकों को निर्धारित दुकान से खरीदने के लिए भटकना न पड़े।

Post a Comment

Previous Post Next Post