शिक्षकों के समायोजन में चल रहा खेल, सूची में गड़बड़ी Teachers Samayojan

शिक्षकों के समायोजन में चल रहा खेल, सूची में गड़बड़ी

फर्रुखाबाद। परिषदीय विद्यालयों में चल रहे शिक्षकों के समायोजन में खेल चल रहा है। यह उस वक्त पकड़ में आया जब एक स्कूल के शिक्षक की नियुक्ति तिथि में फेरबदल कर दिया गया। परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को अबकी बार आफलाइन समायोजन करने के शासन ने आदेश दिए हैं।


यह आदेश विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए वरदान बन गया है। जिले में समायोजन में खेल शुरू हो गया है। सूत्रों ने बताया कि समायोजन को लेकर वरिष्ठता व कनिष्ठता का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जो सूची बनाई जा रही है उसमें जिन शिक्षकों की साठगांठ हो गई है उन्हें शामिल किया जा रहा है।

नियमों को ताक पर रख वरिष्ठता का भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सांठगांठ के चलते नियुक्ति व कार्यभार की तिथि में भी फेरबदल हो रहा है। कायमगंज ब्लॉक क्षेत्र के एक विद्यालय में तैनात एक सहायक अध्यापक की नियुक्ति तिथि 24 जुलाई 2013 दर्ज है। जबकि कार्यभार की तिथि आठ मार्च 2021 दर्ज है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी विश्वनाथ प्रताप सिंह से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं की।

Post a Comment

Previous Post Next Post