जाड़े की छुट्टियों में शिक्षक़ों के परस्पर स्थानांतरण की मांग Teacher mutual transfer

जाड़े की छुट्टियों में शिक्षक़ों के परस्पर स्थानांतरण की मांग

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने जाड़े की छुट्टियों (शीतावकाश) के दौरान पारस्पकि स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी करने की मांग की है। संगठन ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री समेत अन्य जिम्मेदारों को पत्र भेजकर पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया तत्काल शुरू कराने की मांग की है।

संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि बेसिक शिक्षा में गर्मी और जाड़े की छुट्टियों में परिषदीय शिक्षकों के जिले के अंदर (अंतःजनपदीय) तथा जिले के बाहर (अंतरजनपदीय) पारस्परिक स्थानांतरण किए जाने की व्यवस्था है। जाड़े की छुट्टिया आज से प्रारम्भ हो गईं लेकिन इस संबंध में अब तक कोई आदेश नहीं दिए गए हैं। इससे पारस्परिक स्थानांतरण की प्रतीक्षा कर रहे हजारों शिक्षकों के लिए नया साल फीका पड़ता दिखाई दें रहा है, जिसको लेकर शिक्षकों में असंतोष है।


उन्होंने बताया कि पारस्परिक स्थानांतरण के लिए जल्द आदेश जारी नहीं किया गया तो शीतकालीन अवकाश में शिक्षकों को पारस्परिक स्थानांतरण मिलना कठिन हो जाएगा, क्योंकि आदेश जारी किए जाने के बाद तालमेल (पेयर) बनाने का प्रक्रिया पूर्ण करने, सत्यापन आदि में समय लगता है। ऐसे में जल्द समयसारिणी जारी कर समायोजन की प्रक्रिया पूरी की जाए ताकि दूर के विद्यालयों में अध्यापन कर रहे शिक्षक जाड़े के मौसम में अपने घर के नजदीक पहुंचने का अवसर मिल सके। उन्होंने सरकार के मांग की है कि अविलम्ब पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आदेश जारी किए जाएं एवं पोर्टल खोला जाए, जिससे आवेदन कर समयसीमा के अंदर तालमेल बना कर शिक्षक एक दूसरे की तलाश कर सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post