शिक्षा मंत्रालय के लीडरशिप प्रोग्राम "शिक्षोदय योजना" में यूपी की पांच डायट चयनित shithodaya Yojana

शिक्षा मंत्रालय के लीडरशिप प्रोग्राम "शिक्षोदय योजना" में यूपी की पांच डायट चयनित

लखनऊ। शिक्षा मंत्रालय की ओर से देश भर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को न सिर्फ अपग्रेड किया जा रहा है बल्कि यहां के प्राचार्यों, शिक्षकों आदि को भी आईआईटी-आईआईएम में लीडरशिप का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में शिक्षा मंत्रालय की ओर से प्रदेश की पांच को विशेष लीडरशिप प्रोग्राम के लिए चुना गया है। 




प्रदेश की आगरा, बाराबंकी, कानपुर देहात, कुशीनगर व प्रयागराज को इस विशेष लीडरशिप प्रोग्राम के लिए चुना गया है। यहां के प्राचार्यों को गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट, गांधीनगर में सात से नौ जनवरी तक तीन दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

यह प्राचार्य आपदा प्रबंधन से जुड़ी बारीक जानकारी लेकर इसे अपने यहां भी स्कूलों में लागू करेंगे। शिक्षा मंत्रालय के उप सचिव अजय कुमार की ओर से जारी पत्र के अनुसार इस प्रशिक्षण में यूपी के साथ ही ओडिशा, उत्तराखंड व अंडमान निकोबार के डायट प्राचार्य भी शिरकत करेंगे। 

इस शिक्षोदय योजना के तहत डायट प्राचार्यों को 21वीं शताब्दी की जरूरत की शिक्षा के लिए तैयार किया जाएगा। इसमें यह प्राचार्य न सिर्फ खुद में नेतृत्व क्षमता का विकास करेंगे बल्कि अपने संस्थान को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अपने सेंटर को भी एक्सीलेंस के रूप में बनाएंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post