स्वास्थ्य प्रमाणपत्र पर ही मिलेगी बोर्ड परीक्षा ड्यूटी से छूट medical certificate for board exam duty

स्वास्थ्य प्रमाणपत्र पर ही मिलेगी बोर्ड परीक्षा ड्यूटी से छूट

स्वास्थ्य प्रमाणपत्र पर ही मिलेगी बोर्ड परीक्षा ड्यूटी से छूट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से फरवरी में होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। बोर्ड परीक्षा ड्यूटी से शिक्षकों को केवल स्वास्थ्य प्रमाणपत्र के आधार पर ही छूट दी जाएगी। बिना वैध मेडिकल प्रमाणपत्र के ड्यूटी से मुक्त नहीं किया जाएगा।



राजधानी में छह हजार से अधिक शिक्षक ड्यूटी पर

राजधानी लखनऊ के 120 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए करीब छह हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने की तैयारी है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा शिक्षकों की ड्यूटी चार्ट तैयार किया जा रहा है।

18 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, अनुशासन और निगरानी से जुड़े इंतजामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बोर्ड के निर्देश के अनुसार, ड्यूटी के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति और जिम्मेदारियों की कड़ी निगरानी की जाएगी।

20 प्रतिशत अतिरिक्त शिक्षक भी रहेंगे तैयार

बोर्ड के दिशा-निर्देशों के तहत परीक्षा संचालन के लिए 20 प्रतिशत अतिरिक्त शिक्षकों को रिजर्व रखा जाएगा, ताकि किसी शिक्षक के अनुपस्थित होने की स्थिति में परीक्षा व्यवस्था प्रभावित न हो।

स्वास्थ्य कारणों पर ही मिलेगी राहत

स्पष्ट किया गया है कि केवल गंभीर बीमारी या चिकित्सकीय कारणों के आधार पर ही शिक्षक को ड्यूटी से छूट दी जाएगी। इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र अनिवार्य होगा।

पंजीकरण न कराने पर छात्र को नहीं मिलेगी परीक्षा की अनुमति

इसी बीच एक अन्य मामले में शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि छात्र का पंजीकरण न होने की स्थिति में उसे बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे मामलों की जांच कर संबंधित स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी।

शिकायतों की जांच के निर्देश

बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, निजी विद्यालयों से जुड़ी शिकायतों की भी जांच की जा रही है। यदि नियमों के उल्लंघन के प्रमाण मिलते हैं तो संबंधित संस्थानों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post