मानव संपदा पोर्टल उपस्थिति लाक न होने से शिक्षक परेशान
लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग में उपयोग होने वाला मानव संपदा पोर्टल अभी अपडेट किया जा रहा है। इसकी वजह से प्रदेश के शिक्षकों की जनवरी माह की उपस्थिति लाक नहीं हो पा रही है। विद्यालय स्तर पर हर माह की 21 तारीख तक प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों की उपस्थिति मानव संपदा पोर्टल पर लाक किया जाता है। इसी के आधार पर विभाग शिक्षकों के वेतन का भुगतान करता है, लेकिन पोर्टल बंद होने की वजह से जनवरी माह की मासिक उपस्थिति लाक नहीं हो सकी है।उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव का कहना है कि इस तकनीकी समस्या के कारण प्रदेश के लाखों शिक्षक मानसिक रूप से परेशान हैं और उन्हें समय पर वेतन मिलने को लेकर चिंता बनी हुई है। यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वेतन भुगतान में देरी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। शिक्षक संघ ने निदेशालय से मांग की है कि जैसे ही मानव संपदा पोर्टल दोबारा शुरू हो, इसकी सूचना तुरंत शिक्षकों को दी जाए। साथ ही उपस्थिति लाक करने के लिए अतिरिक्त समय की भी मांग की गई है।

Post a Comment