JNVST Admit Card 2026: जवाहर नवोदय विद्यालय ने जारी किए 9वीं 11वीं प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड
JNVST Class 9th, 11th Admit Card 2026 OUT: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (JNVST) कक्षा 9वीं और 11वीं के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इन हॉल टिकट को आज, यानी 7 जनवरी, 2026 को जारी किया गया है।
जो छात्र एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए पंजीकृत हैं, वे NVS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। NVS की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in है। इन एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक खबर में भी दिया गया है।
कैंडिडेट्स को लॉग इन करने और अपने हॉल टिकट चेक करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी।
JNVST Exam 2026 Admit Card Step to Check
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
स्टेप 2: एडमिट कार्ड लिंक खोलें
स्टेप 3: लॉगिन डिटेल्स डालें
स्टेप 4: डिटेल्स सबमिट करें
स्टेप 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले लें।
DIRECT LINKS:
एडमिट कार्ड पर किन जानकारी को करें क्रॉस चेक
एडमिट कार्ड में कैंडिडेट का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा की तारीख, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए होंगे। कैंडिडेट्स को यह पक्का करना चाहिए कि हॉल टिकट में दी गई सभी डिटेल्स सही हों और कोई स्पेलिंग गलत न हो। अगर कोई गलती है, तो कैंडिडेट्स को जल्द से जल्द नवोदय विद्यालय समिति (NVS) से संपर्क करना होगा और उसे ठीक करवाना होगा। अगर कोई गलती होती है, तो कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कैंडिडेट्स को ध्यान देना चाहिए कि पश्चिम बंगाल और झारखंड राज्य के लिए क्लास 11 के एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे। ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 7 फरवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी।
Post a Comment