लखनऊ।
उत्तर प्रदेश शासन ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय लेते हुए राज्यपाल के आधिकारिक आवास ‘राज भवन’ का नाम परिवर्तित कर ‘जन भवन’ करने की स्वीकृति प्रदान की है। यह निर्णय गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में लिया गया है।
गृह (गोपन) अनुभाग-7 द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह नाम परिवर्तन 21 जनवरी 2026 से प्रभावी माना जाएगा। केंद्र सरकार के पत्र संख्या 7/10/2025 (Part)-M&G दिनांक 25 नवम्बर 2025 में राज्यपालों के आधिकारिक आवासों के नामों के मानकीकरण के निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों के तहत उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के आधिकारिक आवास का नाम बदलने का निर्णय लिया गया।
अब तक जिसे ‘राज भवन’ के नाम से जाना जाता था, उसे आगे सभी शासकीय एवं वैधानिक प्रयोजनों के लिए ‘जन भवन’ के नाम से अभिहित और संबोधित किया जाएगा। शासन का मानना है कि यह नाम परिवर्तन लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने और जनसरोकारों को प्राथमिकता देने की भावना को दर्शाता है।
इस संबंध में राज्यपाल महोदय द्वारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई है। अधिसूचना पर गृह विभाग के सचिव द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर किए गए हैं।
यह निर्णय प्रशासनिक भाषा और प्रतीकों में जन-केंद्रित दृष्टिकोण को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Post a Comment