EMRS Tier 1 Answer Key 2025 जारी, डाउनलोड और ऑब्जेक्शन की पूरी आसान प्रक्रिया जानिए

EMRS Tier 1 Answer Key 2025 जारी, डाउनलोड और ऑब्जेक्शन की पूरी आसान प्रक्रिया जानिए

नई दिल्ली: ईएमआरएस कर्मचारी चयन परीक्षा 2025 में शामिल लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ा अपडेट आ गया है. नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स ने टियर-1 की अनंतिम आंसर की जारी कर दी है.

यह आंसर की उम्मीदवारों को अपने जवाब मिलाने और संभावित स्कोर का अनुमान लगाने में मदद करेगी.

जो उम्मीदवार अपने किसी उत्तर को सही नहीं मानते, उनके लिए सेना की तरह यहां भी आपत्ति दर्ज कराने का तय नियम और समय दिया गया है. यह परीक्षा दिसंबर 2025 में तीन अलग-अलग तारीखों पर हुई थी. अलग-अलग पदों के हिसाब से परीक्षा का आयोजन किया गया था.

लिंक एक्टिव हो चुका

अब आंसर की डाउनलोड का लिंक एक्टिव हो चुका है. विशेषज्ञों की टीम आपत्तियों की जांच करेगी और फिर फाइनल आंसर की बनेगी. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते आंसर की देखें, अपने जवाब मिलाएं और अगर जरूरत हो तभी आपत्ति दर्ज कराएं. प्रक्रिया पूरी तरह नियम आधारित होगी.


Tribal Recruitment Update: आंसर की कैसे डाउनलोड करें

उम्मीदवारों को आंसर की डाउनलोड करने के लिए ईएमआरएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट के होमपेज पर 'Answer Key 2025 Tier-1' वाला विकल्प मिलेगा. वहां क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुलेगा. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें. लॉगिन के बाद आंसर की पीडीएफ स्क्रीन पर दिखेगी. इसे ध्यान से चेक करें और फिर डाउनलोड बटन दबाकर सेव कर लें. फाइल को भविष्य के लिए सुरक्षित रखना जरूरी है.

Tribal Recruitment Update: आपत्ति का समय और नियम

अनंतिम आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का समय 2 से 3 दिन रखा गया है. यह समय सीमित है, इसलिए जल्दी फैसला लेना होगा. तय समय के बाद आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी. केवल वेबसाइट के आपत्ति पोर्टल पर की गई शिकायतें ही मान्य होंगी. ईमेल, पत्र या किसी और तरीके से भेजी गई शिकायतें नहीं देखी जाएंगी. यह नियम सभी उम्मीदवारों के लिए एक जैसा है. इसलिए उम्मीदवारों को बिना देरी किए अपने जवाब मिलाने की सलाह दी गई है.

Tribal Recruitment Update: चुनौती शुल्क की जानकारी

जो उम्मीदवार किसी उत्तर को चुनौती देना चाहते हैं, उन्हें 1,000 रुपये प्रति सवाल का अप्रतिदेय शुल्क देना होगा. यह शुल्क वापस नहीं होगा, चाहे फैसला आपके पक्ष में आए या नहीं. इसलिए चुनौती तभी करें जब आपके पास पक्का आधार हो. भुगतान ऑनलाइन मोड में होगा. बिना शुल्क के की गई आपत्तियां सिस्टम में दर्ज नहीं होंगी और उन पर विचार भी नहीं किया जाएगा. शुल्क देकर दर्ज की गई आपत्तियों की ही जांच की जाएगी.

विशेषज्ञ जांच और अंतिम फैसला

विषय विशेषज्ञों की टीम सभी सशुल्क आपत्तियों की जांच करेगी. जांच के बाद अंतिम आंसर की तैयार की जाएगी. विशेषज्ञों का फैसला अंतिम होगा. इसके बाद किसी भी उम्मीदवार से आगे बहस या चर्चा नहीं की जाएगी. यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि प्रक्रिया तेज और निष्पक्ष रहे. अंतिम आंसर की के आधार पर ही उम्मीदवारों का स्कोर और मेरिट बनेगी. इसलिए विशेषज्ञ रिपोर्ट पर भरोसा करना जरूरी है.

Tribal Recruitment Update: परीक्षा तारीख और पद-वार डिटेल

ESSE 2025 की परीक्षा 13, 14 और 21 दिसंबर 2025 को हुई थी. 13 दिसंबर को प्रिंसिपल और अकाउंटेंट पद की परीक्षा हुई. 14 दिसंबर को PGT, TGT और अन्य शिक्षक पदों के लिए टेस्ट लिया गया. 21 दिसंबर को हॉस्टल वार्डन, महिला स्टाफ नर्स और जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट पद की परीक्षा हुई. अलग-अलग शिफ्ट और सेंटर पर यह परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई थी. अब सभी उम्मीदवारों की नजर मेरिट पर टिकी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post