एआरपी को अप्रैल से नहीं मिला मोबिलिटी भत्ता, परेशान ARP MOBILITY CHARGE

एआरपी को अप्रैल से नहीं मिला मोबिलिटी भत्ता, परेशान

लखीमपुर, संवाददाता। बेसिक के स्कूलों में व्यवस्थाएं सुधारने, पढ़ाई में कमजोर बच्चों को उपचारात्मक प्रशिक्षण देने, शिक्षकों का सहयोग करने के लिए हर ब्लाक में एआरपी का चयन किया गया।

एआरपी को एक स्कूल से दूसरे स्कूल जाने के लिए मिलने वाला मोबिलिटी (वाहन) भत्ता अप्रैल से नहीं मिला है। इससे एआरपी को परेशानी हो रही है। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में तैनात शिक्षकों में से ही एआरपी का चयन किया गया। एआरपी की परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई। एआरपी का काम स्कूलों में जाकर व्यवस्थाओं को सुधारने में शिक्षकों का सहयोग करना है। पढ़ाई में कमजोर बच्चों को पढ़ाने, अभिभावकों के साथ बैठक करने सहित अन्य जिम्मेदारी दी गई हैं।


एआरपी को एक स्कूल से दूसरे स्कूल में जाने के लिए उनको मोबिलिटी भत्ता दिया जाता है। 4500 रुपए प्रतिमाह भत्ता निर्धारित किया गया। जिले में तैनात एआरपी को अप्रैल महीने से मोबिलिटी भत्ता नहीं मिला है। इससे एआरपी अपने खर्च से ही स्कूलों, बीआरसी और डायट पर दौड़ते हैं। कई बार भत्ता देने की मांग की गई पर भत्ता नहीं मिला। वहीं जिला समन्वयक का कहना है कि जल्द ही मोबिलिटी भत्ता दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post