एडेड प्रधानाचार्य भर्ती में साक्षात्कार से पहले अब लिखित परीक्षा, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की नियमावली तैयार, गजट होना बाकी Aided school principal Vacancy

एडेड प्रधानाचार्य भर्ती में साक्षात्कार से पहले अब लिखित परीक्षा, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की नियमावली तैयार, गजट होना बाकी

 प्रयागराजः प्रदेश के एडेड माध्यमिक विद्यालयों की प्रधानाचार्य भर्ती में शिक्षा सेवा चयन आयोग बड़ा बदलाव करने जा रहा है। यह भर्ती अब तक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड साक्षात्कार के माध्यम से करता रहा है, लेकिन इसे अब शिक्षा सेवा चयन आयोग कराएगा। प्रधानाचार्य भर्ती में अब लिखित परीक्षा को भी सम्मिलित किया जा रहा है। नियमावली बन गई है, लेकिन अभी गजट नहीं हो सका है। गजट किए जाने के लिए आयोग की ओर से शासन को पत्र भेजा गया है। गजट होने पर यह भर्ती प्रक्रिया लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से कराई जाएगी।


प्रधानाचार्य भर्ती में लिखित परीक्षा को शामिल किए जाने का प्रस्ताव चयन बोर्ड ने शासन को भेजा था। यह प्रक्रिया शुरू होने के पूर्व ही चयन बोर्ड खत्म हो गया। उसके स्थान पर अब शिक्षा सेवा चयन आयोग आकार ले चुका है। आयोग का मानना है कि लिखित परीक्षा से योग्य और मेधावी अभ्यर्थियों का चयन अधिक निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से किया जा सकेगा। प्रस्तावित व्यवस्था के तहत पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसनें सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इससे प्रधानाचार्य पद के लिए शैक्षिक योग्यता, प्रशासनिक क्षमता और विषयगत ज्ञान की बेहतर परख हो सकेगी।

 नियमावली तैगार हो गई है, जिसके गजट होने की प्रतीक्षा है। विशेषज्ञों का मानना है कि लिखित परीक्षा लागू होने से न केवल चयन प्रक्रिया मजबूत होगी, बल्कि विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता में भी सुधार होगा। विभागों से रिक्त पदों पदों के अनुरूप आनलाइन अधियाचन प्राप्त करने के लिए शिक्षा सेवा चयन का ई अधियाचन पोर्टल इसी सप्ताह लाइव किए जाने की उम्मीद है। ऐसे में नियमावली गजट हो जाने पर भर्ती की अर्हता भी स्पष्ट हो जाएगी, जिसके अनुरूप आगोग विज्ञापन जारी कर आवदेन ले सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post