नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार से जुड़ी सेवाओं को और आसान व सुरक्षित बनाने के लिए नया आधार ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से अब आधार धारक मोबाइल नंबर अपडेट सहित कई सेवाएं घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे।
UIDAI के अनुसार, नए आधार ऐप का उद्देश्य गलत इस्तेमाल रोकना, आधार से जुड़ी सेवाओं को सरल बनाना और डिजिटल प्राइवेसी को मजबूत करना है। अब मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार केंद्र जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
🔹 नई सुविधाएं क्या हैं?
आधार ऐप के जरिए चेहरे के सत्यापन (Face Authentication) से मोबाइल नंबर अपडेट किया जा सकेगा।
होटल बुकिंग, यात्रा और अन्य सेवाओं के दौरान डिजिटल पहचान दिखाकर काम पूरा किया जा सकेगा।
ऐप में डिजिटल आधार कॉपी उपलब्ध होगी, जिससे फिजिकल कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यूजर अपनी सीमित जानकारी ही साझा कर सकेंगे, जिससे गोपनीयता बनी रहेगी।
🔹 डिजिटल प्राइवेसी पर विशेष ध्यान
UIDAI ने स्पष्ट किया है कि नए ऐप में डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट के सभी प्रावधानों का पालन किया गया है। किसी भी यूजर का डिजिटल डेटा उसकी अनुमति के बिना साझा नहीं किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर यूजर डेटा शेयर करने या न करने का विकल्प खुद चुन सकेगा।
UIDAI के अनुसार, ऐप लॉन्च के पहले ही दिन एक करोड़ से अधिक डाउनलोड दर्ज किए गए हैं। आने वाले समय में बैंकिंग, सिम सत्यापन और अन्य सरकारी सेवाएं भी इस ऐप से जोड़ी जाएंगी।

Post a Comment