गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के कार्यालयों में 8.30 व स्कूलों में 10 बजे होगा झंडारोहण
लखनऊ। गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में सुबह 8.30 और शिक्षण संस्थानों में 10 बजे झंडारोहण होगा। मुख्य सचिव एसपी गोयल ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस मनाए जाने के संबंध में शासनादेश जारी करते हुए विभागों को निर्देश भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया जाएगा। छात्र-छात्राओं को संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाए। सशस्त्र सैन्य बलों के बलिदान को नमन करते हुए देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों की चर्चा की जाए। नाटक, विचार गोष्ठी तथा निबंधन लेखन की प्रगतियोगिताएं भी यथासंभव आयोजित कराई जाएं।शिक्षा निदेशक इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी करेंगे।
झंडारोहण के बाद पुलिस परेड कराई जाएगी। पुलिस बैंड के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। परेड की सलामी वहां उपस्थित केंद्रीय या प्रदेश सरकार के मंत्रियों द्वारा ली जाएगी। उनके न होने पर मंडलायुक्त या डीएम लेंगे। कार्यक्रम में लोकसभा, राज्यसभा सदस्य, विधानसभा व विधान परिषद सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा।

Post a Comment