ई-अधियाचन पोर्टल इसी सप्ताह लाइव होने की उम्मीद, आएंगी 24,000 भर्तियां, माध्यमिक और उच्च शिक्षा निदेशालय आनलाइन फीड कर सकेंगे अधियाचन E ADHIYACHAN PORTAL

ई-अधियाचन पोर्टल इसी सप्ताह लाइव होने की उम्मीद, आएंगी 24,000 भर्तियां, माध्यमिक और उच्च शिक्षा निदेशालय आनलाइन फीड कर सकेंगे अधियाचन

प्रयागराजः अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) महाविद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्तियों के आवेदन के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का इं-अधियाचन पोर्टल तैयार हो गया है। पोर्टल के परीक्षण के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय एवं शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से बताई गई कमियों को एनआइसी ने ठीक कर लिया है। आयोग के इं-अधियाचन पोर्टल को इसी सप्ताह लाइव किए जाने की उम्मीद है। इसके बाद उच्च शिक्षा निदेशालय एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से शिक्षा सेवा चयन आयोग की मांग के अनुरूप सबसे पहले अधियाचन आइलाइन फीड किए जाएंगे। दोनों विभागों ने 24,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन भेजने की तैयारी कर ली है।




उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग से होने वाली शिक्षक भर्तियों के लिए अधियाचन आनलाइन लिए जाएंगे। इसके लिए ई-अधियाचन पोर्टल तैयार करने की प्रक्रिया वर्ष भर से ज्यादा समय से चल रही है। पोर्टल तैयार नहीं होने के कारण शिक्षा सेवा चयन आयोग-2023 अपने गठन और मार्च 2024 में कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल के कार्यभार संभालने के बाद से अब तक नई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं कर सका। 

अब ई-अधियाचन पोर्टल को एनआइसी ने उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय एवं शिक्षा आयोग से परीक्षण कराने के बाद त्रुटियों को ठीक करके अंतिम रूप दे दिया है। इस सप्ताह पोर्टल के लाइव हो जाने की उम्मीद है। इसी के साथ संबंधित विभाग भर्ती के लिए आनलाइन अधियाचन भेज सकेंगे। 

अभी एडेड महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर एवं माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी), प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक (संबद्ध प्राइमरी) के पदों का अधियाचन तैयार है। एडेड महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के करीब 950, प्राचार्य के लगभग 100, एडेड माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य के लगभग 1500, प्रधानाध्यापक के 1000, प्रवक्ता के करीब 2700, सहायक अध्यापक के 16,100 से ज्यादा तथा सहायक अध्यापक (संबद्ध प्राइमरी) के करीब 1890 रिक्त पदों को मिलाकर 24,000 से ज्यादा रिक्तियों का परीक्षण शिक्षा निदेशालय ने करा लिया है। 

इसके अलावा बेसिक शिक्षा, एडेड जूनियर हाईस्कूल, अल्पसंख्यक कालेज, अटल आवासीय विद्यालयों की भी शिक्षक भर्तियां इसी आयोग के माध्यम से होनी हैं, लेकिन इन विभागों की नियमावली तैयार नहीं होने से भर्ती विज्ञापन में अभी विलंब होना तय है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post