निपुण भारत मिशन को गति देने के लिए 24 जनवरी को राज्यभर में ‘शिक्षा चौपाल’ का आयोजन shiksha chaupal

निपुण भारत मिशन को गति देने के लिए 24 जनवरी को राज्यभर में ‘शिक्षा चौपाल’ का आयोजन

अगर आदेश स्पष्ट नहीं दिख रहा है तो कृपया आदेश के ऊपर क्लिक करके पड़े स्पष्ट दिखने लगेगा /

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से प्राप्त करने और जनसमुदाय की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से 24 जनवरी 2026 को राज्य के सभी न्याय पंचायतों में ‘शिक्षा चौपाल’ का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय, समग्र शिक्षा द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

जारी आदेश के अनुसार शिक्षा चौपाल एक ऐसा मंच होगा, जहाँ शिक्षक, अभिभावक, छात्र-छात्राएं, विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC), स्थानीय जनप्रतिनिधि और समुदाय एक साथ बैठकर शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर संवाद करेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यालयी शिक्षा को जनआंदोलन का स्वरूप देना है।

शिक्षा चौपाल के प्रमुख उद्देश्य

शासनादेश में शिक्षा चौपाल के लिए निम्नलिखित उद्देश्य निर्धारित किए गए हैं—

  • शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने हेतु शिक्षक, अभिभावक और समुदाय के बीच संवाद
  • निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों एवं शिक्षा के दीर्घकालिक महत्व के प्रति जागरूकता
  • बालवाटिका एवं प्रारंभिक कक्षाओं के प्रभावी संचालन की जानकारी
  • बच्चों के नामांकन एवं नियमित उपस्थिति में वृद्धि
  • विद्यालयों में उपलब्ध टीएलएम, डिजिटल संसाधन, गणित किट, लाइब्रेरी एवं नवाचारों का प्रचार-प्रसार

आयोजन की रूपरेखा

प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षा चौपाल का आयोजन लगभग दो घंटे का होगा। इसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों तथा सक्रिय अभिभावकों को सम्मानित किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

अनुश्रवण एवं अभिलेखीकरण

शिक्षा चौपाल के आयोजन की फोटोग्राफ, वीडियो, हाई-रिजोल्यूशन चित्र एवं संक्षिप्त रिपोर्ट राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सतत अनुश्रवण किया जाएगा।

वित्तीय प्रावधान

शिक्षा चौपाल के आयोजन हेतु वर्ष 2025-26 में Quality Interventions–Academic Support through BRC/URC/CRC तथा Elementary Head TLM (Grade III) मद से प्रति न्याय पंचायत ₹10,000 तक की धनराशि व्यय की जा सकेगी। यह राशि टेंट, कुर्सी, बैनर, स्टेशनरी, प्रचार-प्रसार, फोटोग्राफी आदि व्यवस्थाओं पर खर्च की जाएगी। सभी बिल-वाउचर सुरक्षित रखने और निर्धारित समयसीमा में ऑनलाइन व्यय विवरण अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।

शिक्षा सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

विशेषज्ञों के अनुसार शिक्षा चौपाल सरकार, विद्यालय और समाज के बीच सेतु का कार्य करेगी। इससे न केवल निपुण भारत मिशन को मजबूती मिलेगी, बल्कि प्राथमिक शिक्षा में सामुदायिक सहभागिता भी सुदृढ़ होगी।

#शिक्षा चौपाल 2026

#निपुण भारत मिशन















Post a Comment

Previous Post Next Post