माह जनवरी, 2026 में आयोजित की जाने वाली शिक्षक संकुल की बैठक के संबंध में। school level Shikshak Sankul meeting

माह जनवरी, 2026 में आयोजित की जाने वाली शिक्षक संकुल की बैठक के संबंध में।

अगर आदेश स्पष्ट नहीं दिख रहा है तो कृपया आदेश के ऊपर क्लिक करके पड़े स्पष्ट दिखने लगेगा /

*समस्त प्राचार्य, AD BASIC, BSA/ वरिष्ठ प्रवक्ता, BEO, DCs , SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें-*

संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो कि *माह जनवरी, 2026 में शिक्षक संकुल बैठक आयोजित* किये जाने के सम्बन्ध में है। तत्क्रम में निर्देशित किया जाता है कि - 

👉  शिक्षक संकुल बैठक *दिनांक 20 जनवरी, 2026 को अपराह्न 2:30 से 4:00 बजे के मध्य* आयोजित की जायेगी । 

👉 प्राथमिक विद्यालय एवम् उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिये *पृथक एजेंडा संलग्न* है। तदनुसार संलग्न एजेंडा के अनुसार बैठकें आयोजित की जाएं । 

👉 डायट प्राचार्य, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, BSA/ वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, BEO, समस्त जिला समन्वयक , डायट मेंटर , SRG और ARP द्वारा अनिवार्य रूप से *एक शिक्षक संकुल बैठक में प्रतिभाग* किया जाये।

अतः निर्देशानुसार *एजेंडा आधारित शिक्षक संकुल बैठक* का उत्कृष्ट आयोजन सुनिश्चित किया जाए।

 *आज्ञा से,*
 *महानिदेशक*
 *स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*




आदेश एवं एजेंडा की PDF डाउनलोड करें 






















Post a Comment

Previous Post Next Post