यूपी के इस जिले में 20 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, कोल्ड वेव नहीं, इस वजह से डीएम ने दिया आदेश Prayagraj school Holiday

यूपी के इस जिले में 20 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, कोल्ड वेव नहीं, इस वजह से डीएम ने दिया आदेश

यूपी के प्रयागराज जिले में 20 जनवरी तक 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। डीएम ने 16 जनवरी से 20 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। प्रयागराज में मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या स्नानों को लेकर स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।


16 जनवरी से 20 जनवरी तक कक्षा 1 से 12 तक के सभी बोर्डों के स्कूल बंद रहेंगे। डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर डीआईओएस पी एन सिंह ने यह आदेश जारी किया है। भीड़भाड़ और यातायात प्रतिबंधों के चलते ये फैसल लिया गया है।

20 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी बोर्डों के स्कूल

जिला शिक्षाधिकारी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि जिलाधिकारी महोदय के आदेश के अनुपालन में प्रयागराज में माघ मेला के मुख्य स्नान पर्वो मकर संक्राति एवं मौनी अमावस्या के कारण जनपद में भीड-भाड़, यातायात में कठिनाई, छात्र/छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में संचालित समस्त बोर्डो के माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा-01 से 12 तक दिनांक 16.01.2026 से दिनांक 20.01.2026 तक अवकाश रहेगा।

यूपी में 15 जनवरी को बंद रहेंगे सभी स्कूल

बता दें कि यूपी के सभी जिलों में 15 जनवरी को सभी बोर्डों के स्कूल बंद रहेंगे। इसका आदेश सरकार की तरफ से जारी किया गया है। ये छुट्टी मकर संक्रांति की वजह से की गई है। गौतम बुद्ध नगर समेत कई जिलों में कड़ाके की ठंड की वजह से 17 जनवरी तक कई स्कूल बंद रहेंगे। नोएडा में कई प्राइवेट स्कूल 17 जनवरी तक अपने बच्चों को ऑनलाइन क्लास कराएंगे।

इससे पहले गौतम बुद्ध नगर ज़िले में कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए क्लास 8 तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया था। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार के अनुसार,ज़िले में CBSE, ICSE, IB, UP बोर्ड और अन्य बोर्ड से जुड़े नर्सरी से लेकर क्लास 8 तक के सभी स्कूलों में 15 जनवरी तक छुट्टी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post