1209 परिषदीय विद्यालयों में बालिका शौचालय नहीं Toilet in school

1209 परिषदीय विद्यालयों में बालिका शौचालय नहीं

लखनऊ बेसिक शिक्षा परिषद से सचालित सभी परिषदीय विद्यालयों में बालिकाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था अनिवार्य है, लेकिन यू-डायस पर दर्ज डाटा के अनुसार प्रदेश के 1209 विद्यालयों में अब भी बालिका शौचालय उपलब्ध नहीं है। इसी कारण शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है। 


इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए आपरेशन कायाकल्प के तहत विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। तय किया गया है कि सात दिन के भीतर इन सभी विद्यालयों में बालिका शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post