निपुण विद्यालय आकलन से पूर्व कक्षा 1–2 के विद्यार्थियों के नियमित अभ्यास हेतु NIPUN+ ऐप व वर्कशीट अनिवार्य

निपुण विद्यालय आकलन से पूर्व कक्षा 1–2 के विद्यार्थियों के नियमित अभ्यास हेतु NIPUN+ ऐप व वर्कशीट अनिवार्य

समस्त *BSA, BEO/ DCT, DIET मेंटर, SRG एवं ARP* कृपया ध्यान दें—


राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा 'निपुण विद्यालय आकलन' के संबंध में छात्र- छात्राओं के प्रैक्टिस कराये जाने हेतु निर्देश एवं बजट प्रेषित किये गए हैं। दिनांक *23 जनवरी, 2026* तक शिक्षकों के द्वारा NIPUN+ ऐप के Practice Test के माध्यम से विद्यार्थियों का अभ्यास अपेक्षानुसार नहीं कराया गया है।

अतः निपुण विद्यालय आकलन में विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन को सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किता जाता है कि: 

1. 'निपुण विद्यालय आकलन' से पूर्व कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों का *NIPUN+ ऐप के Practice Test* के माध्यम से प्रतिदिन अभ्यास एवं आकलन सुनिश्चित कराया जाए, ताकि विद्यार्थी वास्तविक आकलन प्रक्रिया से भली-भांति परिचित हो सकें।

2. विद्यार्थियों के नियमित अभ्यास के लिए *वर्कशीट की फोटोकॉपी कराकर अभ्यास कार्य अनिवार्य रूप* से कराया जाए। वर्कशीट/संबंधित शैक्षणिक सामग्री की फोटोकॉपी हेतु राज्य परियोजना कार्यालय के *पत्रांक– 6827, दिनांक 15.12.2025* द्वारा धनराशि जारी की जा चुकी है।

आज्ञा से,

*महानिदेशक*

*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*

Post a Comment

Previous Post Next Post