10 से भर सकेंगे संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा फॉर्म UP B.Ed Entrance Exam

10 से भर सकेंगे संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा फॉर्म

झांसी। बुंदेलखंड विवि 10 फरवरी से संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरना शुरू करेगा। अभ्यर्थी को फॉर्म भरने में हुई गलती ठीक करने के लिए करेक्शन विंडो खुलने का इंतजार नहीं करना होगा। अभ्यर्थी 24 घंटे किसी भी समय गलती सही कर सकेगा। आईटी कंपनी मंगलवार व बुधवार को बीयू के कुलपति व अन्य अधिकारियों को सुरक्षा सुविधा संबंधी पूरी कार्ययोजना की जानकारी देगी।


करेक्शन विंडो भी खुलेंगी साथ, एक या दो फरवरी को नोटिफिकेशन होगा जारी

संशोधन कराया जाता है तो उसे भी शामिल करेगी। बुंदेलखंड विवि लगातार चौथी बार संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा कराने जा रहा है। इसको लेकर बीएड की कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी है। तय हुआ है कि 10 फरवरी से प्रवेश फॉर्म भरना शुरू कर दिया जाएगा। एक अथवा दो फरवरी को फॉर्म भरने का नोटिफसिस जारी कर दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post