1 दिसंबर 2025 से बदले SBI ATM/ADWM ट्रांजैक्शन चार्ज में बदलाव, SBI ग्राहकों को देना होगा ज्यादा शुल्क

1 दिसंबर 2025 से बदले SBI ATM/ADWM ट्रांजैक्शन चार्ज में बदलाव, SBI ग्राहकों को देना होगा ज्यादा शुल्क

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक State Bank of India (SBI) ने ATM/ADWM ट्रांजैक्शन से जुड़े सेवा शुल्क में बदलाव की घोषणा की है। बैंक द्वारा जारी नोटिस के अनुसार नए चार्ज 1 दिसंबर 2025 से लागू होंगे। यह संशोधन इंटरचेंज फीस में बढ़ोतरी के कारण किया गया है।

अन्य बैंकों के ATM इस्तेमाल करने पर बढ़ेगा खर्च

SBI डेबिट कार्डधारक जब दूसरे बैंकों के ATM से लेनदेन करेंगे, तो तय सीमा से अधिक ट्रांजैक्शन पर उन्हें पहले से ज्यादा शुल्क देना होगा।

सेविंग्स बैंक अकाउंट (Salary Package को छोड़कर)

✔ मुफ्त ट्रांजैक्शन

  • हर महीने 5 मुफ्त ट्रांजैक्शन (फाइनेंशियल + नॉन-फाइनेंशियल)
  • इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है

✔ नए चार्ज (Free Limit के बाद)

  • कैश विदड्रॉल:
    पहले ₹21 + GST → अब ₹23 + GST
  • नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन (बैलेंस चेक आदि):
    पहले ₹10 + GST → अब ₹11 + GST

Salary Package सेविंग्स अकाउंट (सभी वैरिएंट)

✔ मुफ्त ट्रांजैक्शन में बड़ा बदलाव

  • पहले: अनलिमिटेड मुफ्त ट्रांजैक्शन
  • अब: हर महीने 10 मुफ्त ट्रांजैक्शन
    (फाइनेंशियल + नॉन-फाइनेंशियल दोनों शामिल)

✔ नए चार्ज (Free Limit के बाद)

  • कैश विदड्रॉल: ₹23 + GST
  • नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन: ₹11 + GST

ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर?

  • सीमित ट्रांजैक्शन करने वाले ग्राहकों पर कम असर
  • बार-बार ATM इस्तेमाल करने वालों का खर्च बढ़ेगा
  • Salary Account धारकों के लिए मुफ्त सुविधा घटेगी

क्या है बैंक की सलाह?

SBI ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे

  • ATM ट्रांजैक्शन की संख्या सीमित रखें
  • डिजिटल बैंकिंग, UPI और मोबाइल ऐप का अधिक उपयोग करें


Post a Comment

Previous Post Next Post