सवाल उठने के बाद परिषदीय शिक्षकों के समायोजन को हुई काउंसलिंग निरस्त
देवरिया, निज संवाददाता। लगातार सवाल उठने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सरप्लस(अतिरिक्त) शिक्षकों के समायोजन को लेकर शुक्रवार को हुए काउंसलिंग को निरस्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई शिक्षकों के आपत्ति के बाद की गई है।
अब विभाग द्वारा पुन: प्रभावित शिक्षकों का काउंसलिंग 30 दिसंबर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) पर कराया जाएगा। शासन के निर्देश के अनुसार सरप्लस शिक्षकों को उन परिषदीय विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाना है, जहां शिक्षकों की कमीं है। विद्यालयों में अध्यनरत 30 बच्चों पर एक शिक्षक को तैनात किए जाने हैं। ऐसे में विभिन्न विकास खण्डों के सरप्लस शिक्षकों को शुक्रवार को समायोजन के लिए विभिन्न विकास खण्डों में रिक्त विद्यालयों का विकल्प देने के लिए बुलाया गया था।
जहां शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए शिक्षकों की सूची में खामियों को देखकर शिक्षक बिफर पड़े थे। सूची में कई त्रुटियां थीं। जिसको लेकर शिक्षकों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। आपत्ति के कारण शुक्रवार को हुए काउंसलिंग को शून्य कर दिया गया है। अब पुन: रामपुर कारखाना स्थित डायट पर शिक्षकों की काउंसलिंग की जाएगी। ये है मानक..... शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अनुसार प्राथमिक स्तर पर 30 बच्चों पर एक शिक्षक अनिवार्य है। यदि छात्रों की संख्या 60 से अधिक होती है तो शिक्षकों की संख्या बढ़ाई जाती है। वहीं छात्रों की संख्या 60 से 90 होने पर शिक्षक की संख्या तीन होनी चाहिए। जबकि 200 से अधिक छात्रों पर 40 छात्र पर एक शिक्षक का होना अनिवार्य है। जबकि प्राथमिक स्तर पर 150 से अधिक विद्यालय में छात्र संख्या होने पर एक प्रधानाध्यापक का पद स्वीकृत किया गया है। इसके साथ ही उच्च प्राथमिक स्तर के कक्षाओं हेतु न्यूनतम 100 छात्रों पर तीन शिक्षक जिसमें एक भाषा, एक गणित या विज्ञान व एक सामाजिक विषय का होना अनिवार्य है। जबकि 100 छात्रों से अधिक होने पर एक प्रधानाध्यापक का पद स्वीकृत है।
Post a Comment