सरकार नए साल में शिक्षकों को टीईटी अनिवार्यता से राहत दे
लखनऊ। प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों ने नए वर्ष में केन्द्र सरकार से टीईटी अनिवार्यता से राहत दिये जाने की गुहार लगायी है। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे का कहना है कि बीते चार माह से शिक्षक शिक्षकों ने पिछले 4 माह से लगातार टीईटी की बाध्यता खत्म किये जाने को लेकर संघर्ष कर रहे है।
इस मुद्दे पर शिक्षक हस्ताक्षर अभियान, विधायक, सांसद, राज्य व केंद्रीय शिक्षामंत्री से लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर गुहार लगा चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट के टीईटी की अनिवार्यता के फैसले से लाखों शिक्षकों की नौकरी पर संकट गहरा गया है।
शिक्षकों ने केन्द्र सरकार से टीईटी की अनिवार्यता से छूट देने का आग्रह किया है।
Post a Comment