भीषण ठंड को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न जनपदों में अवकाश सूचना पोस्ट लगातार अपडेट Holiday Information

भीषण ठंड और शीतलहर के कारण कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में दो दिन का अवकाश घोषित

अत्यधिक ठंड और शीतलहर की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी महोदय की अनुमति के क्रम में जनपद में दिनांक 29 दिसम्बर एवं 30 दिसम्बर 2025 को कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में बच्चों का अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश जनपद के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त तथा सीबीएसई/आईसीएसई/उत्तर प्रदेश बोर्ड से संचालित विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।



आदेश के अनुसार इन दोनों दिनों में विद्यालय केवल बच्चों के लिए बंद रहेंगे। विद्यालयों का शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ पूर्व की भांति समय से विद्यालय में उपस्थित होकर विभागीय कार्यों एवं अन्य शासकीय दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करेगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर द्वारा जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि किसी भी स्तर पर आदेश की अवहेलना न हो।


प्रशासन द्वारा अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंधन से अपील की गई है कि बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए इस अवधि में उन्हें घर पर ही सुरक्षित रखें।


नर्सरी से कक्षा-08 तक की कक्षाओं का पठन-पाठन 29 एवं 30 दिसम्बर 2025 तक स्थगित

चंदौली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के अनुमति दिनांक 28.12.2025 के क्रम में बढ़ते हुए शीत लहर के कारण तापमान में अत्यधिक गिरावट होने पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत शीत लहर एवं एवं घना कोहरा छा जाने के कारण बेसिक शिक्षा परिषदीय के समस्त विद्यालय/अशासकीय सहायता प्राप्त / समस्त बोर्ड के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय में प्री प्राईमरी/नर्सरी से कक्षा-08 तक की कक्षाओं का पठन-पाठन दिनांक 29 एवं 30.12.2025 तक स्थगित किया जाता है।

साथ ही समस्त कार्यरत शिक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक एवं अन्य कर्मी विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य विद्यालय संबंधी कार्य यथा-एस.आई.आर., ऑनलाइन प्रशिक्षण, अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल तैयार करना, डी०बी०टी०, यू-डायस (अपार) फीडिंग, जीरो पार्वटी एवं अन्य निर्देशित कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगे।






जनपद सीतापुर में 29 और 30 दिसम्बर का अवकाश हुआ घोषित





जनपद शाहजहांपुर में 29 और 30 दिसम्बर का अवकाश हुआ घोषित







जनपद मिर्जापुर में 29 और 30 दिसम्बर का अवकाश हुआ घोषित






जनपद बस्ती में शीत लहरी के चलते 29 का अवकाश हुआ घोषित





वाराणसी: कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 29 और 30 दिसंबर तक बंद रहेंगे

भीषण सर्दी और कोहरे को देखते हुए वाराणसी में कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल 29 और 30 दिसंबर तक बंद रहेंगे। यह आदेश बीएसए अनुराग श्रीवास्तव ने जारी किया है। 

यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई और सीआईएससीई के स्कूल भी रहेंगे बंद

बीएसए ने बताया कि आदेश का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। यूपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसई और सीआईएससीई के स्कूल भी बंद रहेंगे। आदेश की अनदेखी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



अगले तीन दिन रहेगी गलन

प्रदेश में हो रही भीषण ठंड लोगों की कंपकंपी छुड़ा रही है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और वहां से आ रही सर्द पछुआ हवाओं के साथ घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। माैसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अगले तीन दिनों तक इस गलन और कोहरे से राहत की संभावना नहीं है।



सम्भल : 12वीं तक के स्कूल 29 / 30 दिसंबर तक बंद







मुरादाबाद : 29 दिसंबर 2025 को सभी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 8 तक की कक्षाएं बंद

 मुरादाबाद में ठंड और कोहरे के कारण स्कूल बंद

जिले में ज्यादा ठंड और घना कोहरा होने की वजह से बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। जिला प्रशासन के आदेश पर 29 दिसंबर 2025 को सभी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 8 तक की कक्षाएं बंद रहेंगी।







बिजनौर : 12वीं तक के स्कूल 29 दिसंबर को बंद रहेंगे।




Post a Comment

Previous Post Next Post