Download UP Board Holiday List : प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों हेतु वर्ष 2026 की अवकाश तालिका जारी, करें डाउनलोड
माध्यमिक शिक्षा विभाग का नया कैलेंडर जारी, 28 दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश
238 दिन की पढ़ाई और 112 दिन की छुट्टियां, 15 दिन बोर्ड परीक्षा के लिए निर्धारित
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 2026 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें - गर्मी की छुट्टियों सहित कुल 112 दिन विद्यालयों में अवकाश रहेगा, जबकि बोर्ड परीक्षा के लिए 15 दिन निर्धारित किए गए हैं। इस दौरान 238 दिन विद्यालयों में पठन-पाठन व अन्य कार्य होंगे।
कैलेंडर के अनुसार, 21 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां होंगी और पूरे वर्ष में कुल 28 दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए हैं। इसके अलावा, यदि आवश्यक हो तो प्रधानाचार्य विशेष परिस्थितियों में तीन दिन का अवकाश दे सकते हैं, जिसका विवरण विद्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा किया जाएगा और डीआईओएस को भी सूचित किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने महिला शिक्षिकाओं के लिए विशेष अवकाश की घोषणा की है। इसके तहत विवाहित महिला शिक्षिकाओं को करवा चौथ की छुट्टी दी जाएगी। इसके साथ ही, क्षेत्र विशेष में हरितालिका तीज या हरियाली तीज, संकठा चतुर्थी, हलषष्ठी, ललई छठ, जिउतिया व्रत, अहोई अष्टमी व्रत जैसे त्योहारों पर महिला शिक्षिकाओं को उनके प्रार्थना पत्र पर दो दिन की छुट्टी दी जा सकेगी।
महिला शिक्षिकाओं को मिलेगा विशेष अवकाश
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने महिला शिक्षिकाओं के लिए विशेष अवकाश की घोषणा की है। इसके तहत विवाहित महिला शिक्षिकाओं को करवा चौथ की छुट्टी दी जाएगी। इसके साथ ही, क्षेत्र विशेष में हरितालिका तीज या हरियाली तीज, संकठा चतुर्थी, हलषष्ठी, ललई छठ, जिउतिया व्रत, अहोई अष्टमी व्रत जैसे त्योहारों पर महिला शिक्षिकाओं को उनके प्रार्थना पत्र पर दो दिन की छुट्टी दी जा सकेगी।
Post a Comment