CTET फरवरी 2026 के लिए बंद हो चुकी आवेदन प्रकिया, 25 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने किया अप्लाई

CTET फरवरी 2026 के लिए बंद हो चुकी आवेदन प्रकिया, 25 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने किया अप्लाई

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE की तरफ से सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) फरवरी 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद किया जा चुका है। CTET फरवरी 2026 के लिए कुल 25,30,436 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।


वहीं, पिछले दो एग्जाम्स में जुलाई 2024 और दिसंबर 2024 में क्रमशः कुल 20,25,554 और 16,72,748 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। आवेदन जमा करने के आखिरी 3 दिनों में यानी 16, 17 और 18 दिसंबर 2025 को, रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवारों की संख्या क्रमशः 193182, 353218 और 414981 थी। इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर CBSE HQ के ऑफिशियल हैंडल @cbseindia29 द्वारा एक पोस्ट पर जानकारी साझा की गई है।

CBSE CTET 2026 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

नीचे बताए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने की एलिजिबिलिटी को समझ सकते हैं।

  • पेपर I (कक्षा I-V के लिए) के लिए, उम्मीदवारों ने दो साल का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन पूरा किया हो या वे इसके फाइनल ईयर में हों।
  • पेपर II (कक्षा VI-VIII के लिए) के लिए, उम्मीदवारों के पास दो साल की B.Ed या चार साल की इंटीग्रेटेड B.A./ B.Sc.Ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • CTET 2025 परीक्षा में बैठने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

कब होगी परीक्षा?

CTET फरवरी 2026 की परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी को किया जाना है। परीक्षा को दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर II दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।

सीटीईटी सर्टिफिकेट की क्या है वेलिडिटी?

जानकारी दे दें कि सीटीईटी सर्टिफिकेट लाइफटाइम वैलिड रहता है। एक बार पास करने के बाद इस सर्टिफिकेट की वैलिडिटी आजीवन रहती है।

CBSE CTET पेपर पैटर्न 2026

CTET परीक्षा दो पेपर में होती है। पेपर I उन उम्मीदवारों के लिए है जो क्लास I-V में पढ़ाना चाहते हैं, जबकि पेपर II उन लोगों के लिए है जो क्लास VI-VIII में पढ़ाना चाहते हैं। परीक्षा में 150 MCQ होते हैं और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। CTET में सभी सवाल मल्टिपल चॉइस सवाल (MCQs) होंगे, जिसमें चार ऑप्शन होंगे, जिनमें से एक जवाब सबसे सही होगा। हर सवाल का एक नंबर का होगा। वहीं, इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखने की सलाह दी जाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post