CBSE Board Exam 2026 : सीबीएसई ने बदली कुछ विषयों की परीक्षा तिथि, देखें 10वीं-12वीं एग्जाम का नया शेड्यूल
CBSE Board Exam 2026 : सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 में शामिल होने जा रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया है. रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने यह बदलाव तीन मार्च 2026 को प्रस्तावित कुछ विषयों की परीक्षाओं की तारीख में किया है.
सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट cbse.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर छात्रों और अभिभावकों को जानकारी दी है. बोर्ड ने कहा है कि जिन विषयों की परीक्षाएं तीन मार्च को होनी थी, उनमें अब संशोधन कर दिया गया है. उस दिन की 10वीं की परीक्षा अब 11 मार्च को होगी. जबकि 12वीं की परीक्षा की नई तिथि 10 मार्च है. बोर्ड ने कहा है कि इन विषयों के अलावा शेष सभी परीक्षाएं अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी.
Post a Comment